बरेली: खानकाह नियाजिया पर अदा हुई ख्वाजा गरीब नवाज के कुल शरीफ की रस्म, मुल्क में अमन और भाईचारे के लिए की गई दुआ

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। ख्वाजा गरीब नवाज हजरत मोईनउद्दीन चिश्ती का कुल आज अजमेर शरीफ में मनाया गया। इसी कड़ी में शहर में भी ख्वाजा के चाहने वालों ने नियाज नजर की। खानकाहों और दरगाहों पर कुरान ख्वानी, नातो मनकबत और तकरीर के बाद कुल की रस्म अदा की गई। इस दौरान कई जगह लंगर भी हुआ। खानकाह नियाजिया में मौलाना कासिम नियाजी की तकरीर के बाद कुल की रस्म सज्जादानशीन शाह हसनी मियां की सरपरस्ती, साहबजादे शब्बू मियां नियाजी और असकरी मियां नियाजी की देखरेख में अदा की गई। कुल शरीफ  में बरेली शरीफ और आस पास के क्षेत्रों से आए हजारों अक़ीदतमंदों ने शिरकत की। वहीं कुल शरीफ की रस्म के बाद मुल्क में अमन और भाईचारे के लिए दुआ की गई। 

ये भी पढे़ं- बरेली: जगतपुर में करंट लगने से संविदा कर्मचारी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

 

 

संबंधित समाचार