मुरादाबाद मंडल के 1,13,947 मतदाता चुनेंगे स्नातक विधान परिषद सदस्य, बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां
बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य निर्वाचन, बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, मतदान की तैयारियों में जुटीं
मुरादाबाद, अमृत विचार। बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए सोमवार को बूथों पर वोट पड़ेंगे। मंडल के 1,13,947 स्नातक मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर अपना विधायक चुनेंगे। मतदान केंद्रों पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की निगरानी में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की तैयारियां पूरी हैं।
जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षकों और अन्य अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में शुचिता के साथ मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने में जुटे रहे। जिलाधिकारियों ने रविवार को अपने जिले में पोलिंग पार्टियों के रवानगी की निगरानी की। बूथों पर भी जाकर व्यवस्था देखी।
जनपदवार स्थिति
मुरादाबाद
मतदाता-32,098
मतदान केंद्र-16, मतदेय स्थल-39
सेक्टर मजिस्ट्रेट-16, जोनल मजिस्ट्रेट-8
सुपर जोनल चार-इसमें सीडीओ और तीन एडीएम
जिलाधिकारी-शैलेंद्र कुमार सिंह
रामपुर
मतदाता-12,248
मतदान केंद्र-12, मतदेय स्थल 21
सेक्टर 6, जोन-6
स्टेटिक मजिस्ट्रेट-12
जिलाधिकारी-रविंद्र सिंह मांदड़
संभल
मतदाता-16,155
मतदान केंद्र-18
जिलाधिकारी- मनीष बंसल
अमरोहा
मतदाता-22,797
मतदान केंद्र-7
मतदेय स्थल-26
जिलाधिकारी-बीके त्रिपाठी
बिजनौर
मतदाता-30,649
मतदान केंद्र-23
मतदेय स्थल-36
जिलाधिकारी- उमेश मिश्रा
बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कलेक्ट्रेट परिसर से हुई रवानगी
मुरादाबाद। बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद चुनाव को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए सोमवार को मतदान होगा। रविवार को मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की निगरानी में हुई। उन्होंने सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराएं। जो भी खलल डाले उससे सख्ती से निपटें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से पोलिंग पार्टियों की रवानगी कराई। बैलेट पेपर, उस पर मतदाता के लिए वरीयता क्रम में वोट देने के लिए पेन आदि सुनिश्चित कर ही टीम को जाने के लिए निर्देश दिया। कहा कि सुबह से लेकर मतदान की समाप्ति तक बूथों पर किसी भी अनाधिकृत और संदिग्ध व्यक्ति का प्रवेश न होने पाए। अधिकारी और पुलिसकर्मियों को सख्ती से नियमों का पालन कराना है। केंद्र के आसपास कोई जमावड़ा नहीं लगेगा।

उन्होंने कहा कि सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों की लगातार मानीटरिंग करते रहेंगे। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना कंट्रोल रूम और अपने उच्चाधिकारियों को अवश्य दें। जिससे समय रहते उसको नियंत्रित किया जा सके। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में मतदान में कोई शिथिलता या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने भी चुनाव ड्यूटी में लगे प्रभारियों से कहा कि केंद्रों के आस-पास के क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर मतदान की शुचिता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। कहा कि दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करें। कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए आठ जोन और 16 सेक्टर बनाए गए हैं। कहीं कोई परेशानी है तो तत्काल सूचित करें। मतदान पार्टियों की रवानगी के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर आलोक वर्मा, सुरेंद्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.अरुण कुमार दुबे, परियोजना निदेशक सहित अन्य जिला स्तरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 31 जनवरी की शाम से छह फरवरी दोपहर 12 बजे तक जमा नहीं हो सकेंगे ऑनलाइन बिल
