अयोध्या : अभी तय नहीं किस पत्थर से गढ़ी जाएगी रामलला की मूर्ति !

 उड़ीसा व कर्नाटक से भी आएंगी शिलाएं, मूर्तिकारों की ली जाएगी राय

अयोध्या : अभी तय नहीं किस पत्थर से गढ़ी जाएगी रामलला की मूर्ति !

नेपाल के शालिग्राम शिला का होगा तुलनात्मक अध्ययन

अमृत विचार, अयोध्या। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन किया गया। फिर भी रामलला के विग्रह का विषय अनिर्णीत रहा। उधर नेपाल से आ रही शालिग्राम शिला से रामलला के विग्रह का निर्माण तय नहीं है। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय का कहना है कि उड़ीसा व कर्नाटक से भी शिलाएं आएंगी। इन सभी का तुलनात्मक अध्ययन मूर्तिकार करेंगे। फिर उनके परामर्श पर ट्रस्टी विचार करेंगे। ट्रस्टियों की सहमति के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। 

ट्रस्ट महासचिव ने बताया कि जनकपुर धाम के रामजानकी मंदिर के महंत रामतपेश्वर दास ने नेपाल सरकार से काली गंडकी नदी से शालिग्राम शिला निकलवाने का आग्रह किया था। नेपाल सरकार ने इस आग्रह को स्वीकार करके नदी से विशेषज्ञों की देखरेख में शिला निकलवाई। यह शिला जनकपुर धाम में पहुंच गयी। यह शिला दो फरवरी को यहां आएगी। 

निर्माण समिति के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को रामघाट स्थित कार्यशाला में शुरू हुई। वहीं तकनीकी विशेषज्ञों की गोपनीय बैठक अलग हुई। इस गोपनीय बैठक का कोई ब्योरा नहीं मिल सका, जबकि पदाधिकारियों की बैठक में रामलला के विग्रह के माडलों पर गहनता से मंथन किया गया। इस दौरान कम्प्यूटर पर हर माडल की भाव भंगिमा को परखा गया। खासतौर पर नेत्रों की सुंदरता, चेहरे की मुस्कान, शारीरिक बनावट व नाभि से ऊपर व नीचे की लंबाई का अनुपात को देखा गया।

तीर्थ क्षेत्र के महासचिव ने बताया कि ट्रस्टियों ने रामलला की भाव मुद्रा पर अपने-अपने विचार दिए। इस बैठक में देश के प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामत भी मौजूद थे। उन्होंने अपना भी माडल प्रस्तुत किया। बताया गया कि मूर्तिकला विशेषज्ञ कामत को सबके विचारों को समाहित करते हुए एक माडल बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है। फिर उसका परीक्षण करने के बाद निर्णय लिया जाएगा। राइट्स ने मौनी अमावस्या स्नान के बाद अपनी पहली रिपोर्ट पेश कर दी है।

बैठक में जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि, अयोध्या नरेश विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र, डा. अनिल मिश्र, गोपाल राव, पीएमओ में अयोध्या सेल के प्रभारी व सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी शत्रुघ्न सिंह, सीबीआरआई के पूर्व निदेशक अनूप मित्तल के अलावा प्रो. रमन सूरी व बीएसएफ के पूर्व डीजी केके शर्मा वर्चुअल शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : 108 कुण्डीय महायज्ञ में आहुति डालने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या

Post Comment

Comment List

Advertisement

ताजा समाचार