मुरादाबाद : बढ़ी परेशानी, डबल फाटक पुल से अब पैदल आवाजाही भी बंद

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पुल जर्जर होने के चलते मरम्मत में आ रही दिक्कतों के चलते लिया निर्णय

पुल को 22 जनवरी से 6 अप्रैल तक के लिए किया गया है बंद, करूला, बिलारी, चंदौसी, संभल व आगरा हाईवे को जोड़ता है पुल 

मुरादाबाद, अमृत विचार। मरम्मत कार्य के लिए 75 दिनों के लिए बंद संभल फाटक पुल से सोमवार से पैदल आवाजाही को भी पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया। अब लोगों को हर हाल में वैकल्पिक रास्तों से ही आना जाना होगा। आवागमन से मरम्मत प्रभावित होने से विभागीय अधिकारियों ने अब सख्ती कर दी है। 

शहर को करूला, कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी, संभल, अलीगढ़ व आगरा हाईवे से जोड़ने वाले डबल फाटक पुल को मरम्मत कार्य के लिए 22 जनवरी से 6 अप्रैल तक के लिए बंद किया गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा पुल पर मरम्मत कराया जा रहा है। पुल बंद होने के बाद आसपास के लोग रेलवे लाइन पार कर आने-जाने लगे। जिससे कार्य में खलल पड़ रही है। इसको देखकर और लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए रेल प्रशासन ने रेल ट्रैक की ओर आने वाले रास्ते बंद कर आरपीएफ तैनात कर दी। इसके बाद लोग पुल से ही आवाजाही करने लगे। मना करने के बाद भी पैदल आवाजाही जारी थी। हर दिन हजारों लोग इस रास्ते से पैदल आ-जा रहे थे। इससे मरम्मत कार्य कराने में लोक निर्माण विभाग की टीम को दिक्कतें हो रही थी। कुछ लोग दस सराय की ओर से और कुछ लोग सीढ़ियों के माध्यम से पुल पर पर आ रहे थे। 

एक सप्ताह से लोक निर्माण विभाग की टीम पुल पर तोड़फोड़ के साथ 32 बेयरिंग बदलने में लगी थी। टीम जैक हैमर के जरिए ज्वाइंट इंस्पेक्शन को तोड़ रही है। ज्वाइंट तोड़ने में वक्त लग रहा है। रेलवे लाइन वाले हिस्से में पुल पर रेलवे ने भी मरम्मत शुरू कर दिया। रेलवे की इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने खस्ताहाल रेलिंग को तोड़ दिया। अब लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने एडीएम सिटी आलोक वर्मा व एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया से बातचीत कर पुल पर पैदल आवाजाही को बंद करने का निर्णय लिया। अब सोमवार से संभल फाटक पुल पर पैदल आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई है। 

संभल फाटक पुल को मरम्मत के लिए 75 दिनों के लिए बंद किया गया है। पैदल आवाजाही से मरम्मत में देर हो रही है। इसलिए अब पुल को पूरी तरह बंद किया गया है। पैदल आवाजाही पर भी पाबंदी लगा दी गई है।-सुनील सागर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : रिंग रोड निर्माण के लिए 38 गांवों की जमीन का अधिग्रहण, मुआवजे की राशि का प्रस्ताव शासन को भेजा  

संबंधित समाचार