अयोध्या: समाजवादी ग्रीन ने मैत्री क्रिकेट मैच में 16 रनो से हासिल की जीत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रुदौली/ अयोध्या, अमृत विचार। समाजवादी रेड व समाजवादी ग्रीन के मध्य खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में समाजवादी ग्रीन ने 16 रनों से शानदार जीत हासिल की। 

सपा के वरिष्ठ नेता एहसान मो. अली उर्फ चौधरी शहरयार की ओर से आयोजित मैच के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक मिल्कीपुर अवधेश प्रसाद रहे। अति विशिष्ट अतिथि सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव रहे। समाजवादी रेड के कप्तान शुऐब खान ने टॉस जीत कर समाजवादी ग्रीन के कप्तान आमिर खान को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। निर्धारित 16 ओवर में समाजवादी ग्रीन ने 182 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें आसिम के शानदार 68 रनों व आमिर खान का 48 रनों का योगदान रहा। 

जवाब में चौधरी शहरयार व अमीर अहमद ने समाजवादी रेड को अच्छी शुरुआत दी। जिसके बाद अबुतालिब 33 रन व जान मोहम्मद 24 रन की शानदार बल्लेबाजी से मैच बेहद रोचक रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया। समाजवादी रेड 166 रन ही बना सकी। चौधरी शहरयार ने सफल आयोजन कराने में सहयोग के लिए सभासद मो. इद्रीस, परवेज अहमद, आमिर अहमद खान, दिलावर खान, साजिद अली, अकबर, राशिद मजीद, आफताब अहमद, असद उसमनी, फिरोज सिद्दीकी, राजेंद्र कुमार शर्मा, मोहम्मद आसिफ का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान छोटेलाल यादव, हाजी अमानत अली, विनोद लोधी व राजित राम रावत मौजूद रहे।

 ये भी पढ़ें -CM Yogi से मिले क्रिकेटर सूर्यकुमार, मुख्यमंत्री ने Twitter पर फोटो शेयर कर कुछ इस अंदाज में दी जानकारी 

संबंधित समाचार