जानिए कब जारी किए जाएंगे AIBE के Admit Card, वकील बनने के लिए जरूरी है ये परीक्षा

जानिए कब  जारी किए जाएंगे AIBE के Admit Card, वकील बनने के लिए जरूरी है ये परीक्षा

नई दिल्ली। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने एआइबीई (AIBE) एडमिट कार्ड 2023 जारी किए जाने की तारीख पर नया अपडेट जारी किया है। काउंसिल द्वारा आज यानि सोमवार, 30 जनवरी 2023 को आधिकारिक वेबसाइट, allindiabarexamination.com पर जारी अपडेट के अनुसार, AIBE XVII प्रवेश पत्र 1 फरवरी 2023 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा के लिए आवेदन किए उम्मीदवार वेबसाइट पर करीब शाम 5 बजे एक्टिव किए जाने वाले लिंक से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें इससे पहले परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, रिपोर्ट के अनुसार, आज जारी किए जाने थे।

ये भी पढे़ं- गोधरा ट्रेन अग्निकांड: SC ने कुछ दोषियों की जमानत याचिकाओं पर गुजरात सरकार से जवाब मांगा 

BCI द्वारा घोषित तारीख और समय पर प्रवेश पत्र जारी किए जाने के बाद उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर ही प्रवेश पत्र डाउनलोड से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को अपने विवरण (जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, आदि) को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र स्क्रीन पर देख सकेंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को डाउनलोड करके सेव कर लेनी चाहिए।

BCI द्वारा ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन XVII के आयोजन की तारीख का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। काउंसिल के अपडेट के अनुसार परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी को किया जाएगा। परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जानी है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को एआइबीई 17 एडमिट कार्ड 2023 के साथ-साथ अपना वैलिड फोटो आइडी प्रूफ की ओरिजिनल कॉपी साथ ले जानी होगी। इसके लिए उम्मीदवार अपना आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट, आदि प्रयोग कर सकते हैं।

ये भी पढे़ं- CM शिंदे और फडणवीस को ले जा रहा विमान खराब मौसम के कारण लौटा वापस मुंबई