रुद्रपुरः तीन दारोगाओं के प्रमोशन, तो चार को मिली नई जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। ऊधमसिंहनगर के जहां तीन दारोगाओं को प्रमोशन मिला है तो वहीं, चार दारोगाओं को नई जिम्मेदारियां मिली हैं। जिस पर एसएसपी ने पदोन्नत हुए दारोगाओं के कंधों पर सितारे लगाए और अपने दायित्व का निर्वहन करने का आदेश दिया। वहीं, चार दारोगाओं के तबादले की सूची भी जारी की।

सोमवार को पुलिस कार्यालय में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जिले में तैनात उनि. प्रताप सिंह, उनि. पूरन राम व उनि. हेमचंद्र पंत को उप निरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर शुभकामनाएं देते हुए उनके कंधों पर तीसरा स्टार लगाकर अपने दायित्वों का पारदर्शी तरीके से निर्वहन करने को कहा। वहीं, जिले के चार दारोगाओं का स्थानांतरण कर नई जिम्मेदारियां भी दीं।

जारी सूची के अनुसार एसएसपी ने उपनिरीक्षक प्रताप सिंह को कोतवाली सितारगंज से पुलिस कार्यालय रुद्रपुर, उपनिरीक्षक पूरन राम को कोतवाली रुद्रपुर से पुलिस कार्यालय रुद्रपुर, उप निरीक्षक हेमचंद पंत को प्रभारी चौकी मंडी थाना कुंडा से पुलिस कार्यालय रुद्रपुर और उपनिरीक्षक मनोहर चंद को प्रभारी चौकी गढ़नेगी से प्रभारी चौकी मंडी थाना कुंडा स्थानातंरण किया है। साथ ही आदेश जारी होने के बाद तत्काल कार्यभार ग्रहण का आदेश भी दिया है।