MLC Election : Kanpur खंड में स्नातक का 41 व शिक्षक का 69 फीसदी मतदान, अधिकारियों की केंद्रों पर रही नजर
MLC Election कानपुर खंड में स्न्नातक का 41 व शिक्षक का 69 फीसदी मतदान हुआ।
MLC Election कानपुर खंड में स्न्नातक का 41 व शिक्षक का 69 फीसदी मतदान हुआ। छिटपुट शिकायतों के बीच पूरा हुआ मतदान। अधिकारी लेते रहे मतदान केंद्रों का जायजा। वीआईपी ने भी जलपान से पहले मतदान किया।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर खंड शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव में इस बार मतदाताओं का उत्साह घटता दिखा। स्नातक एमएलसी के लिए तो आधे से भी कम मतदाता वोट डालने पहुंचे तो वहीं शिक्षक एमएलसी के चुनाव के लिए एक तिहाई शिक्षकों ने मतदान में रुचि ही नहीं दिखाई। तीनों जिलों की रिपोर्ट्स के अनुसार शिक्षक एमएलसी के लिए 68.93 और स्नातक के लिए 40.93 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। पिछले बार हुए चुनाव के मुकाबले भी इस बार का मतदान प्रतिशत कम रहा है।
शिक्षक व स्नातक एमएलसी पद के चुनाव को लेकर तीन जिलों में मतदान थे। कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव में स्नातक के लिए 252 व 98 बूथों पर शिक्षकों ने वोट डाला। सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी। रिटर्निंग ऑफिसर (मंडलायुक्त) डॉ. राज शेखर व जिला निर्वाचन अधिकारी विशाखजी अय्यर सहित निर्वाचन अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर हर बूथ पर पुलिस के जवान भी मुस्तैद रहे।

शिक्षक पद के लिए 19,122 व स्नातक एमएलसी पद के लिए 2,07,449 मतदाता थे, लेकिन वोट प्रतिशत काफी कम रहा। मतदान दिवस के दिन 59 फीसदी स्नातकों व 31 फीसदी शिक्षकों ने वोट ही नहीं डाला। वर्ष 2017 में दोनों ही पदों को लेकर हुए चुनाव को देखें तो स्नातक पद को लेकर मतदाताओं की रुचि कम ही दिखी। वहीं शिक्षकों का मतदान प्रतिशत पिछली बार के मुकाबले दो प्रतिशत कम रहा, जबकि स्नातक में पिछले चुनाव में 17 फीसदी मतदान ज्यादा हुआ था।
