लखनऊ : प्लॉट पर निर्माण कराने से रोका, मांगी रंगदारी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, लखनऊ। चिनहट कोतवाली क्षेत्र के हरदासीखेड़ा में खरीदी गई जमीन पर निर्माण कार्य कराने पहुंचे एक युवक से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। जब पीड़ित ने रंगदारी देने से मना किया तो आरोपी धमकाने लगा। इसके बाद पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ चिनहट कोतवाली में तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

बलिया जनपद के भीमपुरा निवासी मिथिलेश कुमार ने वर्ष 2018 में हरदासीखेड़ा हिमसिटी पार्ट-दो में आवेज अंसारी से जमीन खरीदी थी। जमीन खरीदने के बाद पीड़ित ने नींव भरवाकर प्लॉट छोड़ दिया था। गत 28 जनवरी को वह निर्माण कार्य करा रहे थे। तभी रामतेज, नागेंद्र और गंगाराम आ गए।

जिन्होंने काम रुकवाते हुए एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पीड़ित के मना करने पर आरोपी गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित की लात घूंसों और लाठी डंडों से पिटाई कर दी। इसके बाद पीड़ित ने चिनहट कोतवाली में तहरीर देते हुए मामला दर्ज करवाया है। चिनहट थाना प्रभारी आलोक राव ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : IND vs NZ : खैर मनाइये, हारे नहीं, नहीं तो पिच ऐसी थी कि...

संबंधित समाचार