UP : बलरामपुर में सिपाही ने SP आवास पर खुद को मारी गोली, मौत
बलरामपुर, अमृत विचार। जिले में एसपी आवास पर एक सिपाही ने अपनी कनपटी पर एसएलआर सटाकर गोली मार ली। सूत्रों के अनुसार सिपाही ने सुबह तकरीबन 3 बजे खुद को गोली मार ली। सिपाही का नाम अभिषेक यादव बताया जा रहा है। सिपाही के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस पूरी घटना का कारण पता लगाने में जुटी है।
बताया जा रहा है कि लखनऊ के गोमतीनगर निवासी अभिषेक यादव साल 2020 बैच का सिपाही था। पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। सोमवार रात 12 से 3 बजे उसकी ड्यूटी SP आवास पर संतरी के लिए लगाई गई थी। रात में वह ड्यूटी पर पहुंचा और सरकारी SLR से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली कनपटी पर लगी थी। इस घटना की जानकारी तब हुई जब दूसरा सिपाही ड्यूटी पर पहुंचा। एसपी केशव कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल मामला आत्महत्या का लग रहा है।
ये भी पढ़ें - आज गोरखपुर पहुंचेगी शालिग्राम शिलाखंड, CM योगी करेंगे पूजन
