बरेली की प्रिया...मंजुलिका बन लोगों का जीत रहीं दिल, फिल्म और TV शो के बाद सोशल मीडिया पर बिखेर रहीं हुनर का जलवा
बरेली, अमृत विचार। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपने एक वीडियो देखा होगा। जिसमें एक लड़की अभिनेत्री विद्या बालन और अभिनेता अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म भूलभुलैया में विद्या बालन द्वारा निभाए गए मंजुलिका के किरदार की तरह बनकर मेट्रो ट्रेन में लोगों को डराती या यूं कहें मनोरंजन करते दिख रही है। लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। अब आपको बताते हैं कि आखिर ये लड़की है कौन और कहां रहती है ?
दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रही लड़की का नाम प्रिय गुप्ता है और प्रिया यूपी के बरेली जनपद की रहे वाली हैं। प्रिया बरेली स्टेडियम रोड स्थित हरगोविंद नगर की रहे वाली हैं। वायरल वीडियो नोएडा के एक्वा लाइन मेट्रो ट्रेन का बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि 01 मिनट 51 सेकंड का ये वीडियो मोबाइल एक्सेसीरीज बनाने वाली एक कंपनी ने बनाया है। प्रिया कई वर्षों से मुंबई में काम कर रही हैं। उन्होंने कई ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेबसीरीज में काम किया है। वह जी वर्ल्ड के अंग्रेजी
शो में भी एक्टिंग कर चुकी हैं। उन्होंने ई-कॉमर्स वेबसाइट व अन्य ब्रांड के लिए प्रचार वीडियो शूट किए हैं। उन्होंने मी टू मूवमेंट पर बनी लघु फिल्म में भी काम किया है। प्रिया सोशल मीडिया पर अपने फोटो व वीडियो बनाती रहती हैं।
बता दें कि वर्ष 2016 में आई अभिनेता रणदीप हुड्डा की फिल्म लाल रंग में भी बरेली की प्रिया गुप्ता अभिनय करती नजर आई थीं। प्रिय ने फिल्म में की हीरोइन के बहन सुनीता का किरदार निभाया था। छोटा सा किरदार होने के बावजूद दर्शकों ने उनके अभिनय की खूब तारीफ की थी। इसके अलावा प्रिया ने हम हैं खुरापाती फिल्म में भी काम किया। बरेली में फिजियोथेरेपिस्ट रहीं प्रिया ने रेडियो मिर्ची और डव के विज्ञापन में भी कम किया। उन्होंने कन्फेशन ऑफ टीनेजर्स, तुम्हारी पाखी, पुलिस फाइल्स, लव नेट सीजन -2 जैसे टीवी शोज में भी काम किया।
गौरतलब है कि बरेली ने सिने जगत को प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी जैसे बेहतरीन कलाकार दिए। इतना ही नहीं, 'झुमका गिरा रे बरेली की बाजार में' गाना हो या 'बरेली की बर्फी' ... फिल्म खूब सुर्खिया बटोरीं।
ये भी पढ़ें : Viral Video: मेट्रो में दिखी ‘भूल भुलैया’ फिल्म की ‘मंजुलिका’
