प्रेमी की Sunny Deol स्टाइल में धमकी, कान खोलकर सुन दूल्हे राजा करिश्मा मेरी है...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हापुड़। यूपी के हापुड़ जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक दबंक युवक ने अपनी कथित प्रेमिका के होने वाले दूल्हे को एक ऐसा पत्र (Letter) है, जिसे पढ़ने के बाद हर कोई सहम जाएगा। युवक ने धमकी देते हुए लेटर में लिखा है कि दूल्हे राजा.. करिश्मा मेरी है..! बारात लेकर मत आना... नहीं तो शमशान बना दूंगा!। इसके बाद यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। 

वायरल पत्र में लड़की के कथित प्रेमी ने लिखा है कि कान खोलकर सुन मोन्टू सिंह दूल्हे राजा करिश्मा मेरी है, बारात लेकर मत आना... नहीं तो तू जिन्दा नहीं बचेगा। बारात शमशान बना दूंगा, साथ ही लेटर में लिखा कि जिस भाई को दावत के साथ गोली भी खानी हो... वही बारात में आए। अभी केवल हल्का सा ट्रेलर देकर जा रहा हूं, बाकी फिल्म बारात में चलेगी- यार डिफॉल्टर।

इतना ही नहीं धमकी भरा पत्र लिखने के बाद आरोपी युवक ने एक बोतल में पेट्रोल भर आग लगाकर प्रेमिका के घर के बाहर फेंक दिया, जिसके बाद गांव के लोग जाग गए और आरोपी वहां से भाग गया। इसके साथ ही दरवाजे पर मिले लेटर के बाद थाने में कार्रवाई के लिए तहरीर दे दी गई है। वहीं तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी प्रेमी की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें:-Fatehpur News : संदिग्ध परिस्थितयों में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार