Fatehpur News : संदिग्ध परिस्थितयों में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Fatehpur News फतेहपुर में संदिग्ध परिस्थितयों में युवक की मौत हो गई।

Fatehpur News फतेहपुर में संदिग्ध परिस्थितयों में युवक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अमृत विचार। बिजली का तार काटते समय एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि मौत किन कारणों से हुई स्पष्ट नही हो सका। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज का रहने वाला 25 वर्षीय मोहम्मद शान नशे का आदी था। मंगलवार सुबह लोधीगंज बायपास के समीप बिजली के पोल के नीचे पड़े तार को काट रहा था। बताया जा रहा है कि इसबीच करेंट की चपेट में आने से युवक बुरी तरह झुलस गया। हादसा देख आसपास मौजूद लोग जबतक युवक को अस्पताल पहुंचाते तबतक उसकी सांसें थम चुकी थीं। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनो में शव देख कोहराम मच गया। उधर, सूचना पर पुहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

संबंधित समाचार