अयोध्या: जल्द मिलेगा आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्रोत्साहन राशि का भुगतान, डीएम ने दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। आंगनबाड़ी केंद्रों की दशा सुधारने के लिए जिला प्रशासन ने एक कदम और आगे बढ़ाया है। केंद्रों को साफ-सुथरा रखने व उनकी मरम्मत करने को जिलाधिकारी नितीश कुमार ने निर्देश जारी कर दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामुदायिक गतिविधियों को और भी बेहतर ढंग से संचालित किया जाए।

कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला पोषण व स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने एनआरसी की समीक्षा के दौरान पोषण पुनर्वास केन्द्र में एडमिट बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने तथा उसे साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिये।

उन्होंने एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री की बैठक का भुगतान, प्रोत्साहन राशि का भुगतान सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शीघ्र सीधे उनके खाते में कराने के निर्देश दिये। निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।

नितीश कुमार ने समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को सभी चिकित्सालयों में शैय्या उपयोगिता दर में और सुधार लाने तथा मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधायें सुगमता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान पात्र सभी परिवारों व उनके सदस्यों का गोल्डेन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:-हरदोई पुलिस की नाक के नीचे से चोरी हुआ लोडर, इलाके में हड़कंप

संबंधित समाचार