हल्दूचौड़ः गौला खनन संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

हल्दूचौड़ः गौला खनन संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

हल्दूचौड़, अमृत विचार। एक प्रदेश एक रॉयल्टी समेत तमाम मांगों को लेकर आंदोलनरत गौला खनन संघर्ष समिति का धरना 53वें दिन भी जारी रहा।

धरने में वाहन स्वामियों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री खनन व्यवसायियों की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं। वाहन स्वामियों के ऊपर सरेंडर गाड़ियों पर जबरदस्ती टैक्स एवं पेनाल्टी डाली जा रही है। इससे आक्रोशित वाहन स्वामियों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।

उन्होंने रॉयल्टी का जो नया आदेश पारित हुआ था उसकी प्रतियां जलाईं। इस दौरान संयोजक रमेश चंद्र जोशी, जीवन  कबडवाल, भगवान धामी, रमेश कांडपाल, इंदर सिंह नयाल, बसंत जोशी, राजू चौबे, नंदा बल्लभ नैनवाल, सावन पथनी, गोकुल भट्ट आदि मौजूद थे।