बरेली: रोडवेज कंडक्टर का बैग और टिकट मशीन ले उड़े चोर, रिपोर्ट दर्ज
कौशांबी डिपो की बस में घुसकर की चोरी
बरेली, अमृत विचार। कौशांबी डिपो की बस में से दो चोर कंडक्टर की टिकट मशीन और रुपये से भरा थैला लेकर भाग गए। पीड़ित ने थाना बारादरी में शिकायती पत्र देकर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मेरठ के गांव छुर निवासी अजीत ने बताया कि वह रोडवेज में कौशांबी डिपो में कंडक्टर हैं। बताया कि 29 जनवरी की रात को वह कौशांबी से यात्रियों को लेकर बरेली आए थे। रात होने पर उन्होंने सेटेलाइट बस अड्डे पर बस को खड़ा कर दिया और बस के अंदर सो गए। 30 जनवरी को सुबह करीब 4.45 बजे उठे और मुंह हाथ धोने के लिए टंकी के पास चले गए। इसी दौरान दो युवक बस में घुस गए।
अजीत ने बताया कि उसने समझा ये मुसाफिर हैं। जब वह वापस आए तब दोनों युवक बस में रखा बैग जिसमें 17 हजार रुपये और टिकट मशीन लेकर भाग निकले। यह देखकर उसने शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें- बरेली: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज
