बरेली: कोविड का खौफ हुआ कम, दस दिन में लगीं मात्र 176 वैक्सीन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। लोगों में कोरोना महामारी का खौफ दिन व दिन कम होता जा रहा है। तीन सौ बेड कोविड अस्पताल में गिनती के लोग ही वैक्सीनेशन कराने पहुंच रहे हैं। कोविड-19 महामारी की पहली और दूसरी लहर ने जमकर तांडव मचाया था। इस महामारी में कई लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया था। इसकी वैक्सीन आने के बाद तीसरी लहर में इसका प्रकोप कम रहा। वहीं चौथी लहर में महामारी ने कुछ देशों में एक बार फिर से अपना असर दिखाया है।

ये भी पढे़ं- बरेली: अजमेर के खादिम से मिलने पर सलमान मियां को संगठन से हटाया

जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो चुका है और लगातार इस महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है। इसके साथ ही जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं कराया है उनके लिए भारी संख्या में 300 बेड कोविड हॉस्पिटल में वैक्सीन को मंगाया गया है । लेकिन लोगों में इस महामारी का खौफ खत्म हो गया है। जिस कारण गिने-चुने लोगी वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। 10 दिन में मात्र 176 लोगों का टीकाकरण कराया गया है। रोजाना अस्पताल में 8 से 10 लोग ही टीकाकरण के लिए पहुंच रहे हैं। 

ये भी पढे़ं- बरेली कॉलेज ने 10 साल बाद नैक मूल्यांकन के लिए बढ़ाया पहला कदम

 

 

संबंधित समाचार