मथुरा: हत्या में वांछित को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, दो साथी फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मथुरा, अमृत विचार। थाना जमुनापार पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्यवाही के चलते हत्या में वांछित चल रहा अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जबकि उसके दो साथी पुलिस को गच्चा देकर भागने में सफल रहे। वांछित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को उसकी गोली का सामना भी करना पड़ा। जवाबी कार्रवाई में वांछित के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बिना नंबर की स्कूटी, तमंचा व चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें- मथुरा: एक से तीन फरवरी तक मिलेगा राशन, जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी विक्रेताओं को दिए निर्देश

एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि थाना जमुनापार पुलिस को बुधवार की तड़के सूचना मिली कि हत्या में वांछित चल रहा आरोपी कृष्णा चौधरी पुत्र सुखवीर सिंह उर्फ सुक्को निवासी शिवनगर कालौनी बलदेव रोड थाना जमुनापार के डहरूआ फाटक के पास देखा गया है।

थाना जमुनापार प्रभारी ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। एसपी सिटी ने थाना प्रभारी जमुनापार की मदद के लिए एसओजी टीम को निर्देशित किया। थाना जमुनापार और एसओजी टीम ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर आरोपी की घेराबंदी कर दी। घेराबंदी होती देख आरोपी पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे। पुलिस घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। यहां उसे उपचार के लिए भर्ती कराया है। 

एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि वांछित के भागे हुए साथियों के नाम तन्नु उर्फ प्रशान्त पुत्र सुनील निवासी शिवनगर कलौनी बलदेव रोड़ थाना जमुनापार तथा गोपी किशन पुत्र शिवनंदन निवासी नगला भोली थाना हाईवे बताया। फरार दोनों शातिरों की तलाश की जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार वांछित मारपीट, हत्या, अवैध शस्त्र रखने आदि का अभ्यस्त अपराधी है। अभियुक्त पर लगभग पांच मुकदमें वि‍भिन्न थानों के चल रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- मथुरा: हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कांग्रेसी पहुंचे अधिवक्ताओं के द्वार, सौंपी BJP की चार्जशीट

संबंधित समाचार