The Romantics: आदित्य चोपड़ा का डॉक्यू-सीरीज़ ‘The Romantics’ पर Interview, ट्रेलर रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने अपनी डॉक्यू-सीरीज़ ‘द रोमांटिक्स’ के लिए पहला साक्षात्कार दिया है। इससे पहले, निदेशक आदित्य चोपड़ा ने 1995 में एक प्रिंट पत्रिका के लिए साक्षात्कार दिया था। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस सीरीज में 35 ऐसे कलाकार शामिल हैं, जिन्होंने वर्षों से प्रतिष्ठित यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के साथ मिलकर काम किया है। वे इस फिल्म में पश्चिमी देशों में हिंदी फिल्मों के महत्व के बारे में बताएंगे।

‘द रोमैंटिक्स’ के ट्रेलर ने एक कड़वे तथ्य का भी खुलासा किया जिसमें कई प्रतिष्ठित सिनेमाई नाम ‘बॉलीवुड’ शब्द से नफरत करते हैं, जिसका इस्तेमाल दशकों से हिंदी फिल्म उद्योग का वर्णन करने के लिए किया जाता रहा है। 

‘द रोमांटिक्स’ सीरीज 14 फरवरी को यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि के रूप में रिलीज होगी, उन्हें सिलसिला, लम्हे, कभी कभी, वीर-ज़ारा, दिल तो पागल, चांदनी, जब तक है जान जैसी प्रतिष्ठित रोमांटिक फिल्मों के कारण भारत में ‘रोमांस का जनक’ माना जाता है। डॉक्यू-सीरीज़ का निर्देशन स्मृति मूंदड़ा ने किया है, जो इंडियन मैचमेकिंग और ‘नेवर हैव आई एवर’ फ्रेंचाइजी की शानदार सफलता के बाद नेटफ्लिक्स पर लौटी हैं।

ये भी पढ़े:- इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म 'Bheed', अनुभव सिन्हा ने की तारीख की घोषणा

संबंधित समाचार