मुंबई: धारावी के अशोक मिल परिसर में लगी आग, एक महिला की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

मुंबई। मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती में स्थित अशोक मिल परिसर में बुधवार को आग लग जाने से 62 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अशोक मिल परिसर में स्थित चार-पांच कपड़ा इकाइयां आग से प्रभावित हुईं। आग दोपहर में लगी थी।

अधिकारी ने बताया कि आग बिजली के तार, बिजली के उपकरणों, मशीन और कपड़ा इकाइयों में वस्त्र तक सीमित रही। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के दौरान परिसर में स्थित दो मंजिला इमारत के भूतल पर एक स्नानघर में एक महिला फंसी मिली, जिसे तुरंत सायन अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए चार दमकल वाहन और तीन बड़े टैंकर मौके पर भेजे गये थे।

ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने वॉट्सऐप से केंद्र को 2021 में दिए गए हलफनामे को सार्वजनिक करने को कहा 

संबंधित समाचार