काशीपुर : दो शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में हुई चार चोरियां का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी का सामान व 1.20 लाख रुपये बरामद किए हैं।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि बीतों दिनों शहर में चोरी व नकबजनी की घटनाएं हो रही थी। 

जिसमें पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। करीब 100 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने मुरादाबाद रोड स्थित ढेला पुल के पास से दो शातिर चोरों नदीम उर्फ बीड़ी निवासी मोहल्ला अल्ली खां, काली बस्ती, काशीपुर और जावेद खान निवासी ग्राम चिलकिया, रामनगर, नैनीताल को गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई अशोक कांडपाल, मनोज जोशी, नवीन बुधानी, दीवान तोमक्याल, जगदीश भट्ट, अनिल कुमार, देवेंद्र पांडे, कैलाश चंद्र, दीपक कठैत तथा दीवान बोरा शामिल थे।

यह भी पढ़े: काशीपुरः निर्माणधीन आरओबी का मलबा गिरा, बड़ी दुर्घटना बची

संबंधित समाचार