लखनऊ : पुराने शहर की दीवारों पर होगा 'विरासत का दीदार'
अमृत विचार, लखनऊ। शहर की दीवारों पर लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहरों की झलक मिलेगी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान लखनऊ आने वाले मेहमानों को रास्ते में ही लखनऊ की विरासत का दीदार हो जाएगा। लखनऊ नगर निगम शहर की दीवारों पर पेंटिंग के जरिये आकृतियां उकेर कर सुंदर बना रहा है। विशेष तौर पर परिवर्तन चौके से लेकर टीले वाली मस्जिद तक सड़क के दोनों ओर दीवारों पर कलाकृतियां बनाई जा रही हैं।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन 10 से 12 फरवरी तक वृंदावन योजना के सेक्टर 15 में किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश के निवेशक, राष्ट्राध्यक्ष और मेहमान पहुंचेंगे। इसलिए लखनऊ को सजाया और संवारा जा रहा है। देशी और विदेशी मेहमान लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहरों रेजीडेंसी, इमामबाड़ा, भूलभुलैया आदि देखने जाएंगे।
इसलिए नगर निगम परिवर्तन चौक से टीले वाली मस्जिद तक सड़क के दोनों ओर दीवारों पर लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहरों को पेंटिंग के माध्यम से उकेर रहा है। इस रास्ते से गुजरते समय मेहमानों को पेंटिंग के जरिये ऐतिहासिक इमारतों का दीदार हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : एक लाख घरों तक पेयजल पहुंचाने की योजना अधर में फंसी
