MLC Election: राजबहादुर सिंह चंदेल ने छठी बार दर्ज की जीत, अरुण पाठक की भी हैट्रिक

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। राजबहादुर सिंह चंदेल ने छठी बार जीत दर्ज की है। इस बार भी शिक्षक एमएलसी की सीट उन्नाव जिले के पास ही रही। हालांकि इस परिणाम के लिए उन्हें अंतिम वरीयता तक कि गिनती का इंतजार करना पड़ा। वहीं स्नातक एमएलसी की सीट इस बार भी कानपुर को मिली। भाजपा के अरुण पाठक ने 53 हजार से अधिक मत पाकर हैट्रिक लगा दी है।

पांडु नगर के आईटीआई में गुरुवार सुबह आठ बजे के बाद गिनती की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 21 घंटे बाद शिक्षक एमएलसी को लेकर जीत की घोषणा कर दी गई। इसमें शिक्षक एमएलसी के लिए अंतिम वरीयता की मतगणना पूरी होने के बाद राजबहादुर सिंह चंदेल को विजयी घोषित किया गया। प्रथम वरीयता की गिनती में किसी को भी कोटे का मत नहीं मिला था, जबकि द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती देर रात एक बजे शुरू की गई थी। परिणाम नहीं निकलने पर क्रम अनुसार आगे की वरीयता के मत गिने गए। हर वरीयता में सबसे कम वोट पाने वाले प्रत्याशी का नाम गिनती से बाहर किया जाता रहा।

6 (67) 

अंतिम चरण में भाजपा के वेणु रंजन भदौरिया उसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी हेमराज सिंह गौर के मतों को भी निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल के मतों में जोड़ दिया गया। राजबहादुर सिंह चंदेल को 5229 मत प्राप्त हुए हैं। जिसके बाद उन्हें विजयी घोषित कर दिया गया। वहीं बताया जा रहा है कि टेबुलेशन तैयार हो रहा है मतों की संख्या कुछ कम ज्यादा हो सकती है। उधर स्नातक एमएलसी के लिए 22 घंटे तक परिणाम का इंतजार रहा। सुबह करीब छह बजे की गिनती समाप्त हो गई। भाजपा के अरुण पाठक को 53285 मत मिले। डा. कमलेश यादव को 8000 वोट मिले थे। कोटे के 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिलने के कारण अरुण पाठक को विजयी घोषित कर दिया गया। हालांकि निर्वाचन विभाग की ओर से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं कि गई है।

ये भी पढ़ें -Breaking News: BJP ने गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक सीट पर दर्ज की जीत 

संबंधित समाचार