बरेली: घर का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाया लाखों का माल, कैश पर भी हाथ किया साफ

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बहन के घर गए युवक के घर का ताला तोड़कर चोर सारा सामान समेटकर फरार हो गए। वापस आने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। बारादरी थाना क्षेत्र के नवादा इलाके के रहने वाले राहुल गुरुवार को अपनी बहन से मिलने ट्रांसपोर्ट नगर गए थे।

यह भी पढ़ें- बरेली : बंद पड़े घर में आग लगने से मचा हड़कंप, लाखों का नुकसान

उन्होंने शाम को वापस आकर देखा तो उनके घर के ताले टूटे थे। अलमारी और अन्य जगह रखा सारा सामान फैला हुआ था। चोर हजारों रुपए की नकदी और लाखों रुपए के जेवरात के अलावा मोबाइल फोन समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। 

राहुल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पुलिस को चोरों के खिलाफ कोई भी क्लू नहीं मिला। युवक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी।

यह भी पढ़ें- बरेली : फाइनेंस कंपनी के एजेंट पर धोखाधड़ी का आरोप, एसएसपी से शिकायत 

संबंधित समाचार