फ्रांस की अभिनेत्री Marianne Borgo ने छोड़ा गोवा का बंगला, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पणजी। गोवा में अपने घर में बंधक बनाए जाने का आरोप लगाने वाली फ्रांसीसी अभिनेत्री मैरिएन बोर्गो ने कहा है कि उसने विवादित मकान खाली कर दिया है। मैरिएन बोर्गो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत की पर्यटन-अनुकूल छवि बनाने के प्रयासों के बीच इस सबसे वह निराश हैं। फ्रांसीसी अभिनेत्री ने गुरुवार रात कहा कि वह कलंगुट स्थित विवादित बंगले से निकल रही हैं। 

कलंगुट शहर राजधानी पणजी के नजदीक है और यह पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। मैरिएन बोर्गो के मुताबिक विवादित संपत्ति के पूर्व मालिक की विधवा पत्नी ने मकान के भीतर उन्हें 11 दिनों तक कैद कर रखा था। मैरिएन बोर्गो ने पिछले हफ्ते आरोप लगाया था कि उसे उसके ही घर में बंधक बनाकर रखा गया था और उसकी संपत्ति पर दावा करने वाले लोगों ने उसकी बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए थे। बोर्गो ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों के कारण उसका स्वास्थ्य बिगड़ रहा था।

 फ्रांसीसी अभिनेत्री ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘ यह मोदी के विचारों का भारत नहीं है। वह सकारात्मक पर्यटन-अनुकूल छवि बनाने के लिए पूरी दुनिया में काम कर रहे हैं, लेकिन हाल की घटनाओं ने मुझे निराश कर दिया है क्योंकि मुझे लगता है कि पर्यटन के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियां यहां गोवा में राज्य स्तर तक नहीं पहुंच पा रही हैं। ’’ स्थानीय पुलिस ने दावा किया कि वह मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकती क्योंकि विवाद अदालत तक पहुंच गया है। 

ये भी पढ़ें:- South Korea के पूर्व कानून मंत्री को पद के दुरुपयोग मामले में दो साल की जेल

संबंधित समाचार