अयोध्या: हजरत अली के जन्मदिन पर जश्न में डूबे अनुयायी, नज्र के कार्यक्रम आज से

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

कल इमामबाड़ा जवाहर अली में होगा दावत-ए-वलीमा का आयोजन

अमृत विचार, अयोध्या। पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के उत्तराधिकारी, दामाद व मुसलमानों के खलीफा हजरत अली इब्ने अबू तालिब के जन्मदिन 13 रजब रविवार को मनाये जाने की तैयारियां चल रही हैं। हजरत अली के अनुयायियों के घरों में जश्न मनाने के लिए नज्र नियाज के कार्यक्रम शनिवार से शुरू हो जाएंगे। 

शनिवार की शाम को शहर के राठहवेली, ख्वासपुरा, इमामबाड़ा, खुर्द महल, दिल्ली दरवाजा, हसनू कटरा, मोती मस्जिद, वजीरगंज सहित अन्य शिया मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों में नज्र-ए-मौला अली का आयोजन किया गया है। कलेक्ट्रेट के पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मुजतबा हुसैन शब्बू की ओर से अपने राठहवेली स्थित आवास पर शनिवार की शाम 6.30 बजे से नज्र का आयोजन किया गया है।

 हजरत अली के जन्मदिन को भव्य रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के लिए रविवार को दोपहर में इमामबाड़ा जवाहर अली खां में दावत-ए-वलीमा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा शिया समुदाय के लोग अपने-अपने घरों में रोशनी व सजावट करेंगे। साथ ही नए वस्त्र धारण कर मौलाए कायनात हजरत अली के जन्मदिन की एक-दूसरे को मुबारकबाद पेश की जाएगी। ताजियादारान कमेटी के उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम ने बताया कि जन्मदिन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: भारतीय किसान यूनियन 'भानू' ने उठाई किसान आयोग बनाने की मांग, निकालेगी पदयात्रा

संबंधित समाचार