रामपुर : ग्राम समाज की दुकानों पर कब्जे को लेकर दो पक्ष भिड़े, पथराव

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को दौड़ाया, मची अफरा-तफरी

टांडा (रामपुर), अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सैदनगर बजर पट्टी में शुक्रवार सुबह ग्राम समाज की आराजी पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। एक पक्ष ने जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
 
ग्राम सैदनगर बजरपट्टी में ब्लॉक के सामने ग्राम समाज की आराजी को ग्राम पंचायत द्वारा 1976 में सुमित चौधरी आदि को आवंटित किया गया था। वर्तमान में भूमि पर दुकानें बनी हैं। आरोप है कि गांव के ही सतवीर सिंह आदि दुकानों और खाली आराजी पर जबरदस्ती  कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। बताते हैं कि सतवीर सिंह ने दुकानों के पीछे 1952 में प्राइमरी विद्यालय की आराजी पर भी जबरदस्ती कब्जा कर लिया था। वह तथा उसके परिवार के लोग पीड़ित  सुमित चौधरी की दुकानों पर भी कब्जा करने की लगातार धमकी देते रहे हैं।

पीड़ित का कहना है कि शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे सतवीर सिंह, वीर सिंह, दलजीत सिंह और अमित आदि जबरदस्ती दुकानों में घुस आए। सुमित को गालियां देने लगे। साथी बताते हैं कि शोर मचाने पर ग्राम प्रधान भी मौके पर पहुंच गई।आरोपी दुकानों और खाली आराजी पर अवैध रूप से  कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। इसी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस के पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: हाईवे पर बाइक सवार दो लोगों की सड़क हादसे में मौत, मचा कोहराम

संबंधित समाचार