मुरादाबाद : एसएसपी ने स्टंट करने वालों पर कसा शिकंजा, गिरफ्तारी के बाद लाइसेंस होगा निरस्त
कार्रवाई : एसएसपी हुए सख्त, दिए वाहनों को सीज करने के दिए निर्देश, खतरनाक स्टंट करते वायरल हुई वीडियो पर लिया संज्ञान
स्टंट करते युवक। (फाइल फोटो)
मुरादाबाद, अमृत विचार। चंद लाइक और कमेंट के चक्कर में युवा अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंटबाजी कर रहे हैं। ऐसे स्टंटबाजों पर लगातार सख्त कार्रवाई भी की जा रही है, मगर सोशल मीडिया पर हीरो बनने का नशा युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस तरह की बढ़ती घटनाओं को लेकर एसएसपी हेमराज मीना ने पुलिस को सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्टंटबाजों का लाइसेंस निरस्त करने और वाहनों को सीज करने का आदेश अधीनस्थों को दिया है। उन्होंने यह आदेश कटघर क्षेत्र के जारी हुए स्टंटबाजी के नए वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दिए हैं।
महानगर में विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुपों में लग्जरी कारों पर स्टंटबाजी करते हुए युवकों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कटघर थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर माफी में रेलवे अंडरपास से गुजरते हुए बनाया गया है। 24 सेकेंड के इस वीडियो में एक खुली कार में चार-पांच युवक खड़े हैं। सभी युवक शोर मचा रहे हैं। इनके पीछे दूसरी गाड़ी तेजी से दौड़ रही हैं। इन्हीं में से एक गाड़ी पर सवार युवक वीडियो बना रहा है जबकि दूसरा गेट के पास लटककर शोर मचा रहा है। पीछे दूसरी कार पर भी चार-पांच युवक सवार हैं। साथ में कुछ बाइकें भी हैं। इन पर तीन-तीन, चार-चार युवक सवार हैं। सभी वाहनों पर सवार युवक शोर मचाने के साथ ही स्टंटबाजी करते हुए चल रहे हैं। इनका खतरनाक अंदाज देख रोंगटे खड़े हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो का शुक्रवार को पुलिस ने संज्ञान ले लिया।
'युवक कर रहे यातायात नियमों का उल्लंघन'
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि सोशल मीडिया पर खुली कार व बाइकों पर सवार होकर खतरनाक अंदाज में स्टंटबाजी करते युवकों का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें जान जोखिम में डालकर युवक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। वाहनों को सीज कर चालान करने के साथ ही स्टंटबाजों के लाइसेंस भी निरस्त कराए जाएंगे। बताया कि ऐसे लोग एक ओर जहां अपनी जान के दुश्मन बनते हैं, वहीं अन्य लोगों के लिए भी समस्या खड़ी कर देते हैं। पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं। जिनमें प्रभावी कार्रवाई की गई है।
कांठ रोड पर स्टंटबाजी करते दो युवाओं पर हुई थी कार्रवाई
स्टंटबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। सोशल मीडिया पर रील बनाकर रातोंरात चर्चा में आने के चक्कर में युवा वर्ग दूसरों की जान भी जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहा है। अभी हाल में सिविल लाइंस और ट्रैफिक पुलिस ने करणी सेना के महानगर अध्यक्ष लिखी कार को सीज किया था। इस मामले में सचिन सैनी और अनस चौधरी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई थी। इतना ही नहीं कार को सीज करते हुए 20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया था। इन युवकों ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के महानगर आने पर कांठ रोड पर स्टंटबाजी की थी। कुछ युवा बाइकों पर शोर मचा रहे थे तो कुछ कार के बोनट पर चढ़कर स्टंट कर रहे थे। इस दौरान किसी ने उनकी वीडियो बनाकर मुरादाबाद पुलिस को ट्वीट कर दिया था।
हथियार लहराते युवाओं का वीडियो हुआ था वायरल
इससे अलग एक और वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था। इसमें दर्जनभर से ज्यादा युवा थार व अन्य लग्जरी गाड़ियों पर खड़े होकर हथियार लहरा रहे थे। इसमें भी मुरादाबाद, अमरोहा तथा हरियाणा नंबर की गाड़ियां थीं। यह वीडियो तीन स्थानों पर बनाई गई थी। वीडियो के एक हिस्से में महंगी गाड़ियों पर चढ़कर असलहे लहराकर और हूटर बजाए जा रहे थे जबकि दो अन्य हिस्सों में अलग-अलग जगह थीं। इस वीडियो के जरिए लोगों में दहशत फैलाने का प्रयास किया गया था। इसके अलावा अमरोहा जनपद में भी थार के साथ युवाओं को स्टंट करते वीडियो वारयल हुआ था। मामला संज्ञान में आने पर स्टंटबाज युवाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई थी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : आजम खां के करीबी सपा नेता यूसुफ मलिक की जब्त होगी 33 लाख रुपये की संपत्ति, डीएम ने दिया आदेश
