Video: 'मिथुन दा' के हमशक्ल ने गर्दा उड़ा डाला, लोग बोले- अमां..ये 'चक्रवात' लग रहा 'चक्रवर्ती' नहीं
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को प्यार से मिथुन दा बोलते हैं। असली मिथुन दा को तो आपने बहुत देखा होगा, लेकिन क्या उनके हमशक्ल को कभी देखा है? सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका एक हमशक्ल दिखाई दे रहा है। उसने अपने अंदाज से पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
https://www.instagram.com/p/CmZFuYZDdDt/
अगर आपने मिथुन दा की फिल्में देखी होंगी तो आपको याद होगा कि वो लंबे-लंबे बाल रखते थे और उनकी एक्टिंग, उनका बोलने का अंदाज ही अलग होता था। इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। उनका हमशक्ल बिल्कुल उन्हीं की तरह दिखाई दे रहा है और उसने एक्टिंग भी उन्हीं के अंदाज में की है। खास बात ये भी है कि उसने हूबहू मिथुन दा की तरह ही कपड़े भी पहने हैं। पहली नजर में देख कर तो कोई भी धोखा खा जाएगा और उनके हमशक्ल को असली मिथुन चक्रवर्ती ही समझ लेगा।
मिथुन चक्रवर्ती के हमशक्ल के इस शानदार एक्टिंग वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर khandesimithundada9 नाम की आईडी से शेयर किया गया है।
यह भी पढ़ें- Sunny Leone के Fashion Show Venue के पास धमाका, 25 जनवरी को भी हुआ था ब्लास्ट
