गदरपुरः नाहल पुल के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

गदरपुर, अमृत विचार। नाहल नदी के तट पर बने पुल के नव निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रोष जताया। ग्रामीणों का कहना था कि पुल किनारे सुरक्षा दीवार न होने से कई वाहन चालक नदी में गिर कर जान गंवा चुके हैं। कुछ समय पूर्व ही एक बस के नदी में गिरने से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके शासन-प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने पुल के पुनर्निर्माण की मांग की है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर स्थित नाहल नदी का पुल गदरपुर से काशीपुर को जोड़ता है। करीब 50 साल पुराना होने के कारण यह पुल वर्तमान में काफी  जर्जर हालात में है। पुल के किनारों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने से कई वाहन पुल से नीचे नदी में गिर चुके हैं। हैरानी की बात तो यह है कि रोजाना इस पुल से हजारों वाहनों का काफिला गुजरता है जिनमें मंत्रियों से लेकर जिले के आला अधिकारी भी शामिल हैं बावजूद इसके किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली। 

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की नगर इकाई के गठन के बाद व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आगे आते हुए इस पुल के दोनों और सुरक्षा दीवारों के स्थान पर डिवाइडर खड़े किए थे। परंतु पुल के बेहद सकरा होने के चलते वह भी लोडेड वाहनों से टकराकर या तो नदी में गिर गए या तो अपनी जगह से हट गए हैं जिसकी वजह से पुल के दोनों ओर हालात जस के तस बने हुए हैं। जिससे ग्राम वासियों में रोष बढ़ता जा रहा है। ग्राम वासियों ने पुल पर विरोध प्रदर्शन करते हुए शासन प्रशासन से पुल के नव निर्माण की मांग की। विरोध जताने वालों में डॉ. बशीरुद्दीन, फूल खान, जुल्फिकार अली, इंतजार हुसैन, फिरासत हुसैन, जरीफ अहमद, शाहिद, अकरम सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

संबंधित समाचार