शाहजहांपुर: कार की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, बंडा मार्ग पर हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर/खुटार, अमृत विचार। बंडा मार्ग पर गांव मलिका के पास शनिवार शाम कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना के बाद कार पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार खुटार क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर निवासी 48 वर्षीय सूरत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन कार चालक और मौजूद सवारियों का कोई पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ई-रिक्शा चालक की 12 दिन बाद मिट्टी में दबी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

गांव हिम्मतपुर निवासी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शनिवार को उनके पिता सूरत सिंह खुटार बाइक की सर्विस कराकर शाम को घर लौट रहे थे। बंडा मार्ग पर मलिका के समीप बंडा की ओर से आ रही कार ने उनकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार पलट गई।

दुर्घटना के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। कार में बैठी सवारियां भी मौके से खिसक गई। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची। इसके बाद सूरत सिंह को खुटार के सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया है। सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया।

घटना की जानकारी पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। उधर, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन इको कार चालक और बेटी सावरियां नहीं मिली। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: फंदे से लटका मिला युवती का शव, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार