गोरखपुर में पति-पत्नी और दो बच्चों की जलकर मौत, एक ही बेड पर मिला सभी का शव, इलाके में सनसनी
गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां के गोला थाना क्षेत्र के देवकली गांव में सब्जी विक्रेता उसकी पत्नी व दो बच्चों की जलने से मौत हो गई। रविवार सुबह कमरे से धुंआ निकलता देख मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस हृदयविदारक घटना से गांव में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक एक ही बेड पर चारों का शव पड़ा था। सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। मामले की जानकारी देते हुए एसपी साऊथ अरुण सिंह ने बताया की घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच जा रही है। जल्द ही वजह पता चल जाएगी। वहीं इस को गांव के लोग पारिवारिक कलह बात रहे हैं। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है।
जानकारी के मुताबिक 42 वर्षीय इंद्रबहादुर मौर्य सब्जी की दुकान लगाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। गांव वालों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। रविवार को सुबह उनके घर से धुंआ निकल रहा था। पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो इंद्रबहादुर, उनकी 38 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी, 10 वर्षीय पुत्री चांदनी और 08 वर्षीय पुत्र आर्यन का जला हुआ शव एक ही बेड पर पड़ा था।
महिला के शरीर पर चोटके निशान
महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मौजूद मिला। मौके पर देखने से लग रहा है कि आग लगने के पूर्व संघर्ष भी हुआ है। कमरे से केरोसिन की बदबू आ रही है। अभी शवों को कमरे से बाहर नहीं निकाला गया है। मौके पर लोगों की काफी भीड़ है।
यह भी पढ़ें:-बरेली: दुनिया के विश्वविद्यालयों में शामिल होने की दौड़ में रुहेलखंड विश्वविद्यालय
