गोरखपुर में पति-पत्नी और दो बच्चों की जलकर मौत, एक ही बेड पर मिला सभी का शव, इलाके में सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां के गोला थाना क्षेत्र के देवकली गांव में सब्जी विक्रेता उसकी पत्नी व दो बच्चों की जलने से मौत हो गई। रविवार सुबह कमरे से धुंआ निकलता देख मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस हृदयविदारक घटना से गांव में कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक एक ही बेड पर चारों का शव पड़ा था। सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। मामले की जानकारी देते हुए एसपी साऊथ अरुण सिंह ने बताया की घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच जा रही है। जल्द ही वजह पता चल जाएगी। वहीं इस को गांव के लोग पारिवारिक कलह बात रहे हैं। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है।

जानकारी के मुताबिक 42 वर्षीय इंद्रबहादुर मौर्य सब्जी की दुकान लगाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। गांव वालों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। रविवार को सुबह उनके घर से धुंआ निकल रहा था। पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो इंद्रबहादुर, उनकी 38 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी, 10 वर्षीय पुत्री चांदनी और 08 वर्षीय पुत्र आर्यन का जला हुआ शव एक ही बेड पर पड़ा था।

महिला के शरीर पर चोटके निशान
महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मौजूद मिला। मौके पर देखने से लग रहा है कि आग लगने के पूर्व संघर्ष भी हुआ है। कमरे से केरोसिन की बदबू आ रही है। अभी शवों को कमरे से बाहर नहीं निकाला गया है। मौके पर लोगों की काफी भीड़ है।

यह भी पढ़ें:-बरेली: दुनिया के विश्वविद्यालयों में शामिल होने की दौड़ में रुहेलखंड विश्वविद्यालय

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

IND VS SA: लखनऊ में खराब मौसम ने बिगाड़ा खेल, सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत, सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर टिकीं सभी की निगाहें
लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी