Ravidas Jayanti: संतगुरु रविदास की जयंती पर मायावती ने अर्पित किए श्रद्धा- सुमन, कहा- राजनीतिक स्वार्थ की खातिर रविदासजी को माथा न टेके

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज संतगुरु रविदास जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन व श्रद्धा सुमन अर्पित की है। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''सभी लोगों को ’मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का अमर अध्यात्मिक संदेश देने वाले महान संतगुरु रविदास जी की जयन्ती पर उन्हें शत्-शत् नमन व श्रद्धा सुमन अर्पित तथा देश एवं दुनिया में रहने वाले उनके समस्त अनुयाइयों को मेरी व बी.एस.पी की ओर से भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें''।

इसके साथ ही उन्होंने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, ''शासक वर्ग भी संतगुरु रविदास जी को अपने संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की ख़ातिर केवल उनको माथा टेकने का कार्य न करे, बल्कि साथ ही, उनके गरीब व दुःखी-पीड़ित अनुयायियों के हित, ​​कल्याण एवं उनकी भावनाओं का भी ख़ास ख़्याल रखे, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि''।

बता दें कि आज ही कि दिन गुरु रविदास का जन्म हुआ था। यह दिन रैदास पंथ धर्म का वार्षिक केंद्र बिंदु है। जिस दिन अमृतवाणी गुरु रविदास जी को पढ़ी जाती है, और गुरु के चित्र के साथ नगर में एक संगीत कीर्तन जुलूस निकाला जाता है। इसके अलावा श्रद्धालु पूजन करने के लिए नदी में पवित्र डुबकी लगाते हैं, उसके बाद भवन में लगी उनकी छवि पूजी जाती है।  

यह भी पढ़ें:-Tripura Election: अमित शाह सोमवार को करेंगे त्रिपुरा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित

संबंधित समाचार