लखनऊ में बोले CM योगी आदित्यनाथ- सही दिशा में आगे बढ़ रहा है देश 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

महामना शिक्षण संसथान के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री 

लखनऊ, अमृत विचार। अब से कुछ देर पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के अर्जुनगंज में महामना शिक्षण संस्थान बालिका प्रकल्प के कार्यक्रम में शामिल हुए। जहाँ उन्होंने बालिका छात्रावास का भूमि पूजन किया। ये संसथान भाउराव देवरस सेवा न्यास की तरफ से संचालित किया जाता है। सीएम योगी ने कहा की देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में भारत पूरे विश्व को दिशा दिखायेगा। अपने सम्बोधन में सीएम योगी ने मेधावी छात्र-छात्रों को भरोसा दिलाया कि शिक्षा के क्षेत्र में आपको जो भी जरूरत होगी वो सरकार जरूर पूरा करेगी। 

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में विकास द्रुतगति से हो रहा है, आने वाले दिनों में प्रदेश की अर्थव्यवस्था में बड़ा परिवर्तन होगा। उन्होंने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का जिक्र करते हुए कहा कि आज विश्व नभर के उद्यमी यूपी में निवेश को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि हमारे कोरोना प्रबंधन को सभी ने सराहा और अनुसरण किया है। इस मौके पर सीएम योगी ने संत रविदास को नमन किया, उन्होंने कहा कि संत गुरु रविदास ने समाज को दिशा दिखने का काम किया। उन्होंने कहा कि भारत विश्व की  बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ लगातार अग्रसर है और इसमें यूपी का बड़ा स्थान है।      

ये भी पढ़ें - गुरु रविदास की जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- समाज के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान  

 

संबंधित समाचार