
AIMPLB की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा, सामाजिक जिम्मेदारी बढ़ाने पर बनी सहमति
लखनऊ, अमृत विचार। ऑलइंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक का आयोजन राजधानी में नदवा कॉलेज में किया गया। जिसमें बोर्ड के तकरीबन 51 सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में मुस्लिम समाज से जुड़े कई मुद्दों पर स्टैंड लेने जैसी बातों पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही मुसलमानों की सामाजिक जिम्मेदारी बढ़ाने को लेकर भी मंथन हुआ। बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी, महासचिव मौलाना ख़ालिद सैफ़ुल्लाह रहमानी, मौलाना अब्दुर्रहीम मुजद्दिदी। एआईएमआईएम चीफ़ असदुद्दीन ओवैसी व जमीअत उलेमा के महासचिव महमूद मदनी शामिल रहे।
मिली जानकारी के अनुसार मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा है कि बोर्ड की कोई प्रेस कांफ्रेंस आज नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मीटिंग के बारे में विस्तृत जानकारी कुछ देर बाद दी जायेगी। महासचिव ने कहा कि बोर्ड की एक्सक्यूटिव कमेटी की यह मीटिंग है जिसमें विभिन्न मसलों पर चर्चा की जा रही है। जिसमें यूनिफार्म सिविल कोड समेत मुस्लिमों से जुड़े कई मसले शामिल हैं।
ये भी पढ़ें -Saint Guru Ravidas Jayanti: मुख्यमंत्री योगी ने वाराणसी के रविदास मंदिर में टेका माथा, कही यह बड़ी बात
Comment List