हल्द्वानी: नशे के खिलाफ कालाढूंगी पुलिस ने चलाया ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

नशा मुक्त देवभूमि अभियान

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कालाढूंगी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहा है। इसी क्रम में कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के पूरनपुर ग्राम सभा में संघर्ष वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत के निर्देश में उपनिरीक्षक गगनदीप सिंह द्वारा लोगों से अपने बच्चों को नशे से दूर रखने की नसीहत देते हुए महिला सुरक्षा के बारे में भी बताया गया। उन्होंने कहा नशे की लत में पड़ने वाले का भविष्य बर्बाद हो जाता है। जिंदगी बड़ी अनमोल है इसलिए अपने बच्चो को नशे से दूर रखें। महिलाएं अपने मोबाइल में उत्तराखंड पुलिस एप डाउनलोड करें। जिस पर गौरा ऐप द्वारा आसानी से शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इस दौरान संघर्ष वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मयंक गुप्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Bageshwar: घर पर फायरिंग होने से बाल- बाल बचे मुख्य कृषि विकास अधिकारी, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार