सुलतानपुर में भिड़ी पूर्व विधायक की गाड़ी, तीन की मौत, सात घायल, बाल-बाल बचे सपा नेता

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) नेता व पूर्व विधायक भगेलू राम की गाड़ी सामने से आ रहे वाहन से भिड़ गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि सात लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। ये सड़क हादसा अखंडनगर थाना क्षेत्र के ब्लाक मुख्यालय के सामने हुआ है। 

अखंडनगर थाना क्षेत्र के ब्लाक गेट के पास रविवार की शाम हुए बड़े हादसे में हुई तीन की मौत सात लोगों के घायल होने से एक परिवार की खुशी मातम में बदल गई। अखंडनगर के पसना में राजीत के यहां हुए पुत्र की खुशी मनाने फूलपुर आजमगढ़ से रिश्तेदार आ रहे थे और हादसे का शिकार हो गए है। घायलों में दो की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अंबेडकरनगर जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

संबंधित समाचार