सीकर लोकसभा क्षेत्र के पांच रेलवे स्टेशन होंगे वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित

सीकर लोकसभा क्षेत्र के पांच रेलवे स्टेशन होंगे वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित

सीकर। राजस्थान में सीकर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले पांच रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित किए जाएंगे। सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने बताया कि लगातार मांग के बाद केंद्रीय बजट में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इसके लिए मंजूरी दी है। यह कार्य रेलवे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें - समस्तीपुर : छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष से की 50 लाख रुपए रंगदारी मांग

सीकर लोकसभा सहित राजस्थान के कुल 32 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए 2272 करोड़ का बजट पारित किया गया है। इसमें सीकर लोकसभा क्षेत्र के सीकर, रींगस, नीमकाथाना, फतेहपुर शेखावाटी और गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रुप में विकसित किया जायेगा।

योजना के अनुसार रेलवे द्वारा जल्द ही चिंतित स्टेशनों के प्रपोजल तैयार किए जाएंगे। सांसद सरस्वती ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के सभी पांच स्टेशनों का वर्ल्ड क्लास के लिए चयन यहां की पर्यटन व औद्योगिक संभावनाओं के मद्देनजर किया गया है।

ये भी पढ़ें - हिमाचल सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा करेगी: CM सुक्खू

Post Comment

Comment List