अमित शाह बोले- HIRA की तर्ज पर हमने त्रिपुरा को विकसित किया, देखें VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अगरतला। त्रिपुरा के संतिरबाजार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम माणिक साहा ने बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। त्रिपुरा CM माणिक साहा ने कहा, वामपंथी सरकार के शासनकाल में 35 सालों में सिर्फ दक्षिण ज़िले में 69 लोगों के हत्या हुई है और आज वे फिर से सरकार में आने की कोशिश कर रहे हैं..जब तक नॉर्थ ईस्ट में विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं होगा इसलिए यहां तीव्र गति से काम किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें- Ambergris : असम में बरामद की 27 करोड़ रुपए की संदिग्ध 'व्हेल की उल्टी'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, कम्युनिस्ट, कांग्रेस और मोथा पार्टी तीनों मिले हुए हैं। कांग्रेस और कम्युनिस्ट तो सामने से मिले हैं लेकिन मोथा टेबल के नीचे से इनसे मिली हुई है। पहले राशन कार्ड,सस्ता अनाज लेने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी की कैडर के पास जाना पड़ता था लेकिन हमने कैडर का राज समाप्त कर संविधान का राज बनाया है। PM ने जो HIRA का मंत्र दिया-हाईवे, इंटरनेट,रेलवे, एयरपोर्ट,उसके आधार पर त्रिपुरा को विकसित करने का काम हमने किया है।

अमित शाह ने कहा, बांग्लादेशी घुसपैठियों को अगर कोई रोक सकता है तो भाजपा रोक सकती है, बाकी दल तो इन घुसपैठियों को वोटबैंक समझते हैं। हमने परिवर्तन का वादा किया था... 5 साल में भाजपा ने शांति स्थापित करने का काम किया है। अब अगले 5 साल में त्रिपुरा को पूर्वोत्तर का सबसे विकसित राज्य बनाने का काम भाजपा करेगी।

अमित शाह ने कहा, भाइयों... वामपंथियों को वोट देने का मतलब है फिर से हिंसा का शासन स्थापित करना। पहले पूरा पूर्वोत्तर बम धमाकों से गूंजता था अब यहां ट्रेन और हवाई जहाजों की आवाज आती है। हमने राज्य में सातवां वेतन आयोग लागू कर सभी कर्मचारियों के साथ न्याय करने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में कैडर राज और टोला बाजी की परंपरा को समाप्त कर त्रिपुरा को विकास की राह पर आगे बढ़ाने का काम किया है। 

अमित शाह ने कहा, महिलाओं के खिलाफ अपराध में 50 फीसदी तक की कमी आई है। अगर आप चाहते हैं कि राज्य में एक बार फिर से भाजपा कि सरकार बने तो कमल का बटन दबाइए। वामपंथियों ने आपको अंधकार दिया था हमने आपको अधिकार दिए हैं, हमने विनाश की जगह विकास और विवाद की जगह विश्वास दिया है। अब यहां सुरक्षा का वातावरण सुनिश्चित हो रहा है।

अमित शाह ने कहा, यहां कांग्रेस और वाम दलों ने 50 साल तक शासन किया लेकिन राज्य का विकास नहीं हुआ। जबकि हमने 4 लाख परिवारों को घर में पीने का पानी दिया। वामपंथी भाइयों ने 27 साल के अपने शासन में केवल 24 हजार परिवारों तक पीने का पानी पहुंचाया था।

यह भी पढ़ें- हिमस्खलन की चपेट में आने से बीआरओ के दो मजदूरों की मौत, एक लापता

संबंधित समाचार