Urfi Javed का नया आउटफिट देख लोग बोले- 'पीछे तो देखो'

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुंबई। अपने लुक्स और आउटफिल को लेकर एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हैं। अपने अजीब आउटफिट्स की वजह से उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है। हाल ही में उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है।

WhatsApp Image 2023-02-06 at 2.58.15 PM

वैसे तो इसमें वे शर्ट और टाई में हैं और एक बार को देखकर आपको भ्रम हो सकता है कि उर्फी पूरे कपड़े में कैसे नजर आ रहीं, लेकिन जब आप पूरी तस्वीर देखेंगे तो शायद आपका भी माथा चकरा जाए। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

उर्फी जावेद ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है। इसमें वे व्हाइट कलर की शर्ट में हैं और उन्होंने टाई भी लगाई हुई है। मतलब शायद ही आपने उन्हें ऐसे सिंपल लुक में पहले देखा हो, लेकिन जब आप पूरी फोटो देखेंगे तो इसमें उर्फी आईने के पीछे खड़ी होकर पोज दे रही हैं। आगे से तो उनका डीसेंट लुक आपको चकित कर देगा लेकिन मिरर में उनका लुक देख फैंस ने आपा खो दिया है।

https://www.instagram.com/reel/CoTw0aFq_er/

उनके इस आउटफिट में बैक बॉडी काफी रिवीलिंग है जिसे देख फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। उर्फी जावेद ने इस लुक के साथ कैप्शन में लिखा- इट्स ओवर। उर्फी हमेशा ही अपने लुक्स की वजह से दर्शकों के बीच सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहती हैं।

यह भी पढ़ें- Grammys Awards 2023 : ईरानी गायक Shervin Hajipour ने अपने विरोध गीत 'Baraye' के लिए जीता ग्रैमी पुरस्कार

संबंधित समाचार