अयोध्या: कराटे प्रतियोगिता में प्रशांत को मिला स्वर्ण पदक
अयोध्या, अमृत विचार। फैजाबाद पब्लिक स्कूल के आठवीं के छात्र प्रशांत विक्रम प्रभाकर ने अंतरमंडलीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्र की इस सफलता पर स्कूल प्रबंधन ने बधाई दी है। साथ ही छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
अंतरमंडलीय कराटे प्रतियोगिता में 11 मंडल के 170 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अंडल 14-15 में प्रशांत विक्रम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। प्रशांत को अब हरियाणा में होने वाली राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय कराटे प्रतियोगिता में भागीदारी का अवसर मिला है।
प्रशांत की इस सफलता पर विद्यालय क्रीड़ा समिति के मंडलीय सचिव धर्मेंद सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद कुमार पांडेय व जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडेय ने बधाई दी है। विद्यालय की अध्यक्ष जरीना खान, प्रबंधक उमर मुस्तफा खान, प्रधानाचार्य राज बल्लभ श्रीवास्तव व संयोजिका सदफ इकबाल ने छात्र को बधाई दी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: खेत की रखवाली करने के लिए गये किसान को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस
