तीन सगी बहनें और एक लड़का... रचाई शादी, अब चार्ट बनाकर रह रहीं बारी-बारी 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कन्या। केन्या से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, वैसे तो इसके अलावा भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं, लेकिन ये थोड़ा दिलचस्प है। केन्या में एक लड़के से तीन लड़कियों ने शादी कर ली और तीनों लड़कियां सगी बहनें हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक लड़के का नाम स्टीवो है और उसे देखते ही पहली नजर में तीनों बहनें दिल दे बैठीं। तीनों बहनें केट, इव और मैरी गोस्पेल म्यूजिक की पढ़ाई कर रहीं थी, उसी दौरान स्टीवो केट से मिला और पहली नजर में केट उसे पसंद करने लगी। ऐसे ही मिलना जुड़ना बढ़ता गया। स्टीवो की एक गर्लफ्रेंड थी, उसे केट से मिलवाया। मिलने से नाराज हुई स्टोवो की गर्लफ्रेंड ने उससे बेक्रअप कर लिया।

ब्रेकअप के बाद स्टोव और केट एक दूसरे को प्यार करने लगे। केट ने स्टोव को अपनी दोनों बहनों से मिलवाया। मिलने के बाद दोनों बहनें भी स्टोव को पसंद करने लगीं और स्टोव से कुछ दिन के बाद अपने प्यार का इजहार कर दिया।

कुछ समय के बाद तीनों बहनों ने स्टोव से शादी कर ली। शादी से दोनों के परिवार वालों को कोई दिक्कत नहीं थी, हंसी खुशी के साथ शादी की रस्में भी निभाई गईं।
 
शादी के बाद चारों को एक साथ रहना मुमकिन नहीं था, इसलिए चारों ने मिलकर रूटीन चार्ट बनाया। चार्ट में सोमवार को मैरी के साथ तो मंगलवार को केट और बुधवार को इव के साथ रहने का रूटीन बनाया। जबकि विकेंड पर चारों एक साथ रहते हैं और खुलकर मस्ती और बाहर घूमने जाते हैं।

यह भी पढ़ें- Earthquake In Turkey : तुर्की में भीषण भूकंप, कई इमारतें हुई जमींदोज, देखें ये डरावने Videos

संबंधित समाचार