शाहजहांपुर: कांग्रेसियों ने SBI शाखा का किया घेराव, अडानी समूह के निवेशकों की सुरक्षा को लेकर उठाई मांग
शाहजहांपुर, अमृत विचार। अडानी समूह के शेयर गिरने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय आहवान पर सोमवार को शहर की भारतीय स्टेट बैंक टाउन हाल शाखा का प्रदेश महासचिव कुमुद गंगवार के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए घेराव किया गया।
कांग्रेसियों ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति के तहत मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच कराने और मामले पर संसद में चर्चा किए जाने व निवेशकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाने की मांग भी की।
इससे पूर्व सभी कांग्रेसी टाउन हॉल स्थित पार्टी कार्यालय राजीव भवन पर एकत्रित हुए। यहां हुई एक बैठक में प्रदेश महासचिव कुमुद गंगवार ने कहा कि अदानी ग्रुप को एसबीआई, पीएनबी व एलआईसी ने लगभग 80 हजार करोड़ से ऊपर की रकम दे दी है। अदानी ग्रुप के शेयर गिरने के बाद यह समूह घाटे में आ गया है। इससे एलआईसी और बैंक पर संकट है।
कहा कि जो विषय राहुल गांधी ने उठाए वह सभी मौजूदा दौर में सच साबित हो रहे हैं,यही बातें हम सबको मिलकर आमजन तक पहुंचानी होंगी। उन्होंने कहा कि यदि अभी से हम सब नहीं चेते तो आने वाला समय आर्थिक संकट का होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार सिर्फ कुछ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।
जिला प्रभारी रिसाल अहमद ने कहा कि यदि एकजुट होकर कांग्रेस की नीतियों को घर घर तक नहीं पहुचाएंगे तो मोदी सरकार पूरी तरह से देश को बर्बादी की ओर धकेल देगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर एक सरकारी उपक्रम को निजीकरण की ओर ले जा रही है जोकि बहुत ही घातक साबित होने वाला है।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, महानगर अध्यक्ष पवन सिंह, अनूप वर्मा, कृष्ण विनोद मिश्रा, गायत्री प्रकाश अवस्थी, पूनम पांडेय, तनवीर सफदर, तकवीम हसन खान, मोहिनी सागर, सईद अंसारी, गौरव त्रिपाठी, फुरकान अहमद कुरैशी, अतीत बागी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: घने कोहरे में बस और ट्रक की भिड़ंत, चालक समेत तीस यात्री घायल
