शाहजहांपुर: घने कोहरे में बस और ट्रक की भिड़ंत, चालक समेत तीस यात्री घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

दिल्ली-पलिया हाईवे पर लक्ष्मीपुर पुलिया के पास हुआ हादसा

खुटार,अमृत विचार। यात्रियों को लेकर शाहजहांपुर से पलिया जा रही शाहजहांपुर डिपो की रोडवेज बस और ट्रक की शनिवार सुबह घने कोहरे में लक्ष्मीपुर पुलिया के पास आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें बस में सवार चालक समेत तीस यात्री घायल हो गए। हादसे के दौरान मची चीख पुकार सुनकर राहगीरों और आसपास गांव के लोगों ने बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: फंदे से लटका मिला युवती का शव, परिवार में मचा कोहराम

गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान सभी यात्रियों की जान बच गई। पुलिस ने 108 एंबुलेंस से घायलों को खुटार अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने गंभीर घायल बस चालक समेत पांच लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, वहीं मामूली घायलों को मरहम पट्टी करने के बाद छुट्टी दे दी गई।

कुछ लोग प्राइवेट में इलाज कराकर चले गए। सूचना मिलने पर डीएम-एसपी ने भी मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली और अस्पताल पहुंचकर घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। वहीं मामले में शाहजहांपुर डिपो के प्रभारी गौरव त्रिवेदी की तहरीर के आधार पर खुटार पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

शनिवार सुबह शाहजहांपुर डिपो की बस यात्रियों को लेकर शाहजहांपुर से चली थी। बस में करीब 35 यात्री सवार थे। जिसमें महिलाएं, बच्चे और पुरुष थे। यह बस शाहजहांपुर से पुवायां, खुटार से पलिया होते हुए गौरीफंटा नेपाल बार्डर तक जाती है। बस को शाहजहांपुर बरेली मोड़ नवादा निवासी चालक संजीव शर्मा चला रहा था। घने कोहरे को चीरते हुए सुबह करीब आठ बजे बस खुटार-पुवायां सीमा के मध्य लक्ष्मीपुर पुलिया पर पहुंची, तभी खुटार की ओर से आ रहे खाली ट्रक और रोडवेज बस की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक और हेल्पर फरार हो गए। हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। मौके पर राहगीर और आसपास गांव के लोग पहुंच गए और बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। इस बीच सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को एंबुलेंस से खुटार सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने बस चालक संजीव शर्मा, परिचालक अनूप पाठक, मोहम्मद उमर, वंशीलाल, राजेश कुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इसके साथ ही हादसे में मामूली घायलों की मरहम पट्टी कर छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने के खड़ा करा लिया है। सूचना पर डीएम उमेश प्रताप सिंह, एसपी डॉक्टर एस आनंद, सीओ पंकज पंत और एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया। इसके साथ ही अधिकारियों ने घायलों की सही तरह इलाज कराने के आदेश दिया है। इसके बाद एसडीएम और सीओ खुटार अस्पताल पहुंचे। वहां अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलकर उनका हाल चाल लिया है। जबकि डॉक्टर को घायलों की देखरेख सही करने के निर्देश दिये है। इसके बाद अधिकारी वापस लौट गए।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कार की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, बंडा मार्ग पर हुआ हादसा

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD