बरेली: फिश प्लेट चुराकर भाग रहे चोर पकड़े, जंक्शन रेलवे यार्ड से चुराई थीं प्लेटें

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

आरोपियों के खिलाफ आरपीएफ ने रेलवे एक्ट में की कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार : आरपीएफ ने सोमवार को बरेली जंक्शन से रेल संपत्ति चुराने वाले चार चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की गई रेलवे की फिश प्लेटें बरामद हुईं। आरोपियों के खिलाफ रेलवे एक्ट में कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।

ये भी पढ़ें - बरेली: नलकूप के कनेक्शन के लिए कर्मचारी ने खाते में ली रिश्वत

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक बरेली जंक्शन अभिषेक बिजारणिया ने बताया कि गश्त के दौरान पानी की टंकी के पास चार लोग कट्टे में सामान लाते चार लोगों को पकड़ लिया गया। इनके पास मौजूद कट्टों से चार जोड़ी फिश प्लेट बरामद की गईं।

जिनकी कीमत करीब पांच हजार रुपये है। आरोपी निसार अहमद, सलमान, मेहंदी हसन, जुबैर के खिलाफ रेलवे एक्ट में कार्रवाई की गई। चारों आरोपी गांव अंगूरी टांडा थाना सुभाषनगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। कोर्ट में पेश कर आरोपियों को जेल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: गरीबों की थाली का जायका बढ़ाएगी बाजरे की रोटी

संबंधित समाचार