मध्यप्रदेश : तेल टैंकर के पलटने के बाद लगी आग, चालक की मौत
महू (मप्र)। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले स्थित महू कस्बे के पास मंगलवार को एक तेल टैंकर के पलटने के बाद अचानक आग लग गई, जिससे वाहन के चालक की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि इंदौर से मुंबई जा रहा यह टैंकर मानपुर पुलिस थाना इलाके में सड़क किनारे एक ढाबे के पास सुबह करीब चार बजे पलट गया और उसमें आग लग गई। मानपुर पुलिस थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये भी पढ़ें - 'राजनीति-कारोबार के रिश्ते के मामले में PM मोदी को मिले गोल्ड मेडल', आखिर क्यों बोले राहुल गांधी?
