रामपुर: दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले में 15 को पेश होगें आजम, अब्दुल्ला और तजीन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सीजेएम कोर्ट में शुरू हुई तारीखें, शहर विधायक आकाश सक्सेना पहुंचे

रामपुर, अमृत विचार। स्वार से सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई। विधायक आकाश सक्सेना कोर्ट पहुंचे, लेकिन आरोपी नहीं पहुंचे। पूर्व मंत्री आजम खां, स्वार विधायक अब्दुल्ला आजम और डा.तजीन फात्मा को व्यक्तिगत रुप से 15 फरवरी को पेश होने के निर्देश दिए हैं।
 
गौरतलब है कि भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मुकदमे में सपा नेता आजम खां और उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा भी आरोपी हैं। पुलिस इस मामले में तीनों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इस मामले में आजम खां, डॉ. तजीन फात्मा और अब्दुल्ला जमानत पर चल रहे हैं। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही थी, लेकिन पीठासीन अधिकारी के प्रमोशन हो जाने के कारण कोर्ट रिक्त चल रही थी। 

जिसमें अब सीजेएम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई। मंगलवार को दो जन्मप्रमाण पत्र मामले में मंगलवार को विधायक आकाश सक्सेना कोर्ट पहुंचे, लेकिन तीनों आरोपी नहीं पहुंचे। उनका हाजिरी माफी का पत्र आ गया। कोर्ट ने तीनों को व्यक्तिगत रुप से पेश होने के आदेश जारी किए है। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि दो जन्मप्रमाण पत्र मामले की सुनवाई अब सीजेएम कोर्ट में चल रही है। अब इस मामले में 15 फरवरी को सुनवाई होगी। इसके अलावा पासपोर्ट मामले में 21 फरवरी को सुनवाई होगी।

आजम के भड़काऊ भाषण मामले में 15 को होगी सुनवाई
रामपुर। सपा नेता आजम खां के भड़काऊ भाषण मामले में मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब सात इस मामले में 15 फरवरी को सुनवाई होना है। गौरतलब है कि 2019 में सपा और बसपा गठबंधन के प्रत्याशी आजम खां को बनाया था। इस दौरान उन्होंने जिलेभर में सभाएं की थीं। इस दौरान उन्होंने  शहजादनगर में भी जनसभा की थी। जहां सभा को संबोधित करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरूकर दी थी। उसके बाद पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। जिसकी सुनवाई सीजेएम में हुई। आजम खां के अधिवक्ता ने हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र दिया। अब इस मामले में 15 फरवरी को सुनवाई होना है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: गलत खबर चलाने पर यू ट्यूब चैनल को नोटिस जारी

संबंधित समाचार