लखनऊ : एकेटीयू के कुलपति रहे प्रो.पीके मिश्रा ने दिया इस्तीफा
अमृत विचार,लखनऊ । डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के कुलपति रहे प्रो. पीके मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि राजभवन की तरफ से उनके इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया गया है।
दरअसल,बीते शनिवार को राजभवन की तरफ से एकेटीयू के कुलपति प्रो.पीके मिश्रा को हटा दिया गया था। इसके बाद उन्हें शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया था। प्रो.पीके मिश्रा पर पद की शक्तियों का गलत इस्तेमाल करने के साथ ही वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा था। वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आलोक राय ने एकेटीयू का अतिरिक्त चार्ज संभाला है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : दानवीरों के सहारे नौनिहालों का पेट भर रही अक्षय पात्र
