मेघालय में TMC-NPP कार्यकर्ताओं में झड़प, चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शिलांग। मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स जिले में विपक्षी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के समर्थकों के बीच हुई झड़प में कम से कम चार लोगों के घायल होने की खबर है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफआर खारकोंगोर ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है क्योंकि निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र में तैनात हैं और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तीन कंपनियों को जिले में तैनात किया गया है। मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को मतदान होना है। 

ये भी पढ़ें- चाय-बागान कर्मियों की सुविधा सरकार की जिम्मेदारी: अनुप्रिया पटेल

पुलिस के मुताबिक, घटना फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के चारबतापारा गांव में मंगलवार रात करीब 10:45 बजे हुई। टीएमसी में शामिल होने वाले एनपीपी के पूर्व विधायक एसजी एस्टामुर मोमिनिन रात करीब नौ बजे अपने रिश्तेदार के घर दावत में शामिल होने के लिए गांव आए थे। इसके बाद एनपीपी के समर्थकों का एक समूह वहां गया और हंगामा किया और कथित तौर पर टीएमसी समर्थकों पर हमला किया। 

सीईओ ने कहा कि झड़प के बाद नौ लोगों को फूलबाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि नोजिम हुसैन नामक व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमें आरोप लगाया गया है कि एनपीपी के हबीबुर जमान के नेतृत्व में लोगों की एक भीड़ उनके घर के पास रुकी और उनके घर पर पथराव किया जिससे चार लोग घायल हो गये। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार दोनों पक्षों ने दावा किया कि दूसरे पक्ष ने हमला शुरू किया। 

ये भी पढ़ें- PM मोदी को अडाणी समूह की सभी संपत्तियों का राष्ट्रीयकरण करना चाहिए: सुब्रमण्यम स्वामी

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

खाद माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी... उर्वरक कालाबाजारी नहीं सामान्य अपराध, NSA के तहत कार्रवाई करने की बनी रूपरेखा
CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'