रायबरेली : चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, गृहस्थी का सामान जला

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार,रायबरेली। थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरी में खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से एक गरीब के झोपड़ी में आग लग गई। जानकारी होने पर जब तक ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते तब तक उसकी सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग बुझाई। हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। इस घटना में लगभग पचास हजार से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

शिवपुरी निवासी राजेश कुमार की पत्नी रामदुलारी बुधवार को चूल्हे में खाना बना रही थी। खाना बनाने के दौरान वह किसी काम से बाहर चली गई। इसी बीच चूल्हे से निकली चिंगारी से उसकी झोपड़ी में आग लग गई। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करते तब तक राजेश कुमार की सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग बुझाई। इस घटना में लगभग पचास हजार से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। क्षेत्रीय लेखपाल संदीप त्रिवेदी ने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना पर मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की गई है। जांच रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों को भेजकर पीड़ित को सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हरदोई : हेल्प के लिए हेल्पलाइन नंबर पर करें हैलो...

संबंधित समाचार